Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में महिला की मौत, परिजनों ने मुआवजा और नौकरी की मांग, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

प्रभेश मिश्रा.छत्तीसगढ़   Published by: , Date: 12/09/2025 04:01:42 pm Share:
  • प्रभेश मिश्रा.छत्तीसगढ़
  • Published by: ,
  • Date:
  • 12/09/2025 04:01:42 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि अरबों रुपये खर्च कर बनाए गए तमोर पिंगला अभ्यारण्य का कोई ठोस लाभ सामने नहीं आया। वहां मात्र तीन-चार पालतू

विस्तार

छत्तीसगढ़: ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि अरबों रुपये खर्च कर बनाए गए तमोर पिंगला अभ्यारण्य का कोई ठोस लाभ सामने नहीं आया। वहां मात्र तीन-चार पालतू हाथी रखे गए हैं और यह क्षेत्र केवल अधिकारियों और नेताओं का चारागाह बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि हाथियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा, ती ऐसे अभ्यारण का क्या औचित्य है? उनका आरोप है कि सरकार मानी गांवों में लोगों को सुरक्षा के बजाय हाथियों को खुला छोड़कर ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रही है।

शासन-प्रशासन से ठोस कदम की मांग ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर हाथियों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे  आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की है कि गांवों में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाया जाए, हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमें बनाई जाएं, और फसलों व घरों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग जैसी व्यवस्था की आए। आखिर कब बनेगा यह द्वंद्व?  थी-मानव द्वंद्व अब केवल जान-माल को क्षति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि या ग्रामीणों के जीवन जीने के अधिकार पर भी सीधा खतरा बन चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि जब तक दीर्घकालिक नीति नहीं बनेगी और हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तब तक यह खूनी संघर्ष जारी रहेगा। ग्रामीणों का सवाल बिल्कुल सीधा है-कब तक भोले-भाले लोग अपनी जान देकर कीमत चुकाते रहेंगे?
 

Related News

उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन

झारखण्ड: एसपी अनुदीप सिंह ने माईका अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों के त्वरित निपटारे दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बामौर कलां रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर 100 समस्याओं का मौके पर किया समाधान

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: 20 हजार इनाम का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार गिरफ्तार


Featured News