Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: सरहचिया आजीविका महिला संकुल ने वार्षिक आमसभा धूमधाम से संपन्न, पूर्व विधायक बबीता देवी प्रमुख अतिथि

- Photo by : SOCIAL MEDIA

झारखण्ड  Published by: Udaykumar Jaysing Vadamkar , Date: 12/09/2025 03:51:14 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Udaykumar Jaysing Vadamkar ,
  • Date:
  • 12/09/2025 03:51:14 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: गोमिया प्रखण्ड के सरहचिया पंचायत सभागार में आज 11 सितम्बर को सरहचिया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड गोमिया ने अपनी वार्षिक आम

विस्तार

झारखण्ड: गोमिया प्रखण्ड के सरहचिया पंचायत सभागार में आज 11 सितम्बर को सरहचिया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड गोमिया ने अपनी वार्षिक आम सभा धूमधाम से संपन्न किया। इस सभा का उद्देश्य संकुल संगठन द्वारा वितीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करना था साथ ही वर्तमान वर्ष की रुपरेखा तैयार करनी थी। इस विशेष आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुई उनके अलावा झामुमो गोमिया विधानसभा के आठ पंचायत प्रभारी नागेश्वर चौधरी, सरहचिया मुखिया बिन्दु देवी, साड़म पूर्वी मुखिया अनारकली, होसिर पूर्वी मुखिया सावित्री देवी, जेएसएलपीएस के काॅडिनेटर विकास कुमार रवि, के अलावा आठ पंचायत के महिला समूह की दीदीयाॅं उपस्थित थी। 


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके तथा उनके सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत करके किया गया। तत्पश्चात संकुल की अध्यक्षा मोनी देवी द्वारा संकुल की  उपलब्धि के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा लेखापाल आरती देवी द्वारा विभिन्न स्रोत से प्राप्त आय तथा विभिन्न मद में किए गए खर्च का हिसाब प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में अतिथियों के मनोरंजन के लिए समूह के सदस्यों द्वारा संगीत और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बबीता देवी ने कहा कि महिलाएँ समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है तथा वे उनके साथ हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम को मुखिया बिन्दु देवी, सावित्री देवी, अनारकली ने भी संबोधित किया। मंच संचालन सुनीता देवी ने किया। इस मौके पर समूह की सैकड़ों दीदीयों के अलावा पीआर पी शांति देवी, बैंक सखी पूजा देवी, रानी देवी, प्रमिला देवी, सुषमा देवी आदि उपस्थित थीं।
 

Related News

उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन

झारखण्ड: एसपी अनुदीप सिंह ने माईका अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों के त्वरित निपटारे दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बामौर कलां रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर 100 समस्याओं का मौके पर किया समाधान

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: 20 हजार इनाम का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार गिरफ्तार


Featured News