-
☰
झारखण्ड: साडम कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में मिली KTM बाइक, चोरी कांड पर उठे सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: गोमिया थाना अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के कब्रिस्तान से 100 मीटर दूरी पर दीवार किनारे झाड़ी में केटीएम 390 ड्यूक बाइक मौजूद होने की बात ग्रामीण में फैल गई ।
विस्तार
झारखण्ड: गोमिया थाना अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के कब्रिस्तान से 100 मीटर दूरी पर दीवार किनारे झाड़ी में केटीएम 390 ड्यूक बाइक मौजूद होने की बात ग्रामीण में फैल गई ।पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार जैन और पूर्व उप मुखिया विकास कुमार जैन ने गोमिया थाना को सूचित कर मामले की जानकारी दी। गोमिया थाना को सूचना प्राप्त होते ही ए एस आई गोपाल महतो और अखिलेश जी बाइक वाले स्थान पर पहुंचकर झाड़ि से बाइक निकालकर बाहर कर अपने कब्जे में ले लिया। मोबाइल ऐप से पता करने पर बाइक रांची डीटीओ कार्यालय में सूरज कुमार महतो के नाम से पंजीकृत है जिसका नंबरJHO1FJ6788 नेम प्लेट में अंकित है। इसके पूर्व भी संदेह के घेरे में कुछ साडम के युवक गिरफ्तार किए गए थे, जिसको पुलिस साबित न कर सकी। अब इस लावारिस बाइक बरामदगी कांड से बाइक चोरी रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद आसपास के ग्रामीण लग रहे हैं। पुलिस पूर्व में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर दावा कर रही थी कि बाईकग चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है तब फिर यह बाइक लावारिस अवस्था में झाड़ि में कैसे मिला। इस घटना से पुलिस का पूर्व में किया हुआ दावा खोखला साबित होता है।