-
☰
उत्तर प्रदेश: होटल में युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-52 स्थित एक होटल में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-52 स्थित एक होटल में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों में से एक पहले भी मारपीट और कुख्यात "थार कांड" मामले को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। इस बार फिर उसकी दबंगई सामने आई है। पीड़ित युवक की तहरीर पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लगातार विवादित गतिविधियों में शामिल रहता है, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।