-
☰
उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में भारतीय किसान यूनियन (भा.कि.यू.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को श्रीलंका में आयोजित 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में 108 देशों के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में भारतीय किसान यूनियन (भा.कि.यू.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को श्रीलंका में आयोजित 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में 108 देशों के किसान प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन का अध्यक्ष चुन लिया। इस सम्मेलन में विश्व भर से आए किसान नेताओं ने चौधरी टिकैत के किसान हितों के लिए किए गए संघर्षों की सराहना करते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। जनपद मीरजापुर के भा.कि.यू. संगठन ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अंतर्राष्ट्रीय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संगठन का मानना है कि यह चुनाव न केवल भारत के किसानों के लिए गौरव का विषय है, बल्कि वैश्विक स्तर पर किसान आंदोलन को नई दिशा प्रदान करेगा। धर्मेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मीरजापुर भा.कि.यू. ने बताया कि चौधरी टिकैत का यह चयन उनके द्वारा 2020-21 के किसान आंदोलन में दिखाए गए नेतृत्व और किसानों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष का परिणाम है। संगठन के कार्यकर्ता इस उपलब्धि पर गदगद हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे भारतीय किसानों की आवाज विश्व पटल पर और मजबूत होगी। यह चुनाव श्रीलंका के सम्मेलन में हुआ, जहां विभिन्न देशों के किसान प्रतिनिधियों ने कृषि नीतियों, जलवायु परिवर्तन और किसान कल्याण पर विचार-विमर्श किया। चौधरी राकेश टिकैत, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव के रहने वाले हैं, लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से किसानों के मुद्दों को उठाते आ रहे हैं। उनके पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत भी किसान आंदोलन के प्रमुख नेता थे। मीरजापुर भा.कि.यू. के जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत को बधाई देते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी उनको हमेशा तरक्की दें और किसानों के हित में काम करने के लिए ऐसी बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं और सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे एकजुट होकर किसान हितों की रक्षा करें। जिला प्रभारी मिर्जापुर ने इस उपलब्धि को मिर्जापुर के किसानों के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि चौधरी टिकैत का वैश्विक नेतृत्व भारतीय किसानों के लिए नई उम्मीद की किरण है।