-
☰
झारखण्ड: सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर पर भाजपा का प्रदर्शन, विधायक ने की CBI जांच की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई हत्या और रैयतों की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ बाघमारा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार आक्रोश
विस्तार
झारखण्ड: आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हुई हत्या और रैयतों की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ बाघमारा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन जुटे। हेमंत सरकार आदिवासियों की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे, विधायक महतो ने गरजते हुए कहा। उन्होंने सूर्या हांसदा के फर्जी इनकाउंटर की सीबीआई जाँच की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र और आदिवासी अस्मिता पर हमला बताया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और धरना स्थल सरकार की विफलताओं के खिलाफ गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त धनबाद के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें मामले की निष्पक्ष जाँच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग रखी गई।