-
☰
राजस्थान: बड़ौदा मेव में सफाई व्यवस्था ठप, लाखों के टेंडर के बावजूद कचरे के ढेर और गंदे नालों से परेशान लोग
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: कहने को तो बड़ौदा मेव कस्बा नगर पालिका बना दिया गया है मगर साफ सफाई को लेकर जीरो हे । नगर पालिका द्वारा लाखों रु का ठेका देने के बावजूद भी अलवर भरतपुर रोड सहित कस्बे में अभी भी कचरे के ढेर लगे हुए हे ।
विस्तार
राजस्थान: कहने को तो बड़ौदा मेव कस्बा नगर पालिका बना दिया गया है मगर साफ सफाई को लेकर जीरो हे । नगर पालिका द्वारा लाखों रु का ठेका देने के बावजूद भी अलवर भरतपुर रोड सहित कस्बे में अभी भी कचरे के ढेर लगे हुए हे । कस्बा वासियों ने बताया कि कस्बे के अलवर भरतपुर रोड पर बने नालों की करीब 4 साल पहले सफाई की गई थी उसके बाद आज तक नालों की सफाई नहीं हुई हे जिससे नाले कचरे से अटे हुए हे जिससे पानी नालों में ही भरा रहता हे । नालों में पानी जमा होने के कारण उनमें मच्छर पनप रहे हे । दुकानदारों का कहना हे कि नालों में पानी जमा होने के कारण मच्छर इतने पनप रहे हे की दुकान के अंदर तथा बाहर बैठना दुर्लभ हो गया हे । दुकानदार मनीष ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सफाई के लिए लाखों रु का टेंडर दे रखा हे मगर ठेकेदार की लापहरवाही के चलते नालों की सफाई नहीं हो रही हे अभी कुछ दिन पहले कई दुकानदारों ने तो अपने स्वयं के खर्चे से नालों की सफाई कराई लेकिन आगे भी नाला चौक होने के कारण पानी नालों में ही जमा रहता है।