Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: वडोदरा में राजेश आयरे के जन्मदिन पर जय साईनाथ ट्रस्ट ने गणेश मंडलों का लकी ड्रॉ आयोजित, 300 से अधिक मंडलों ने हिस्सा लिया

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Vijay Devendrabhai Makwana , Date: 12/09/2025 01:36:13 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vijay Devendrabhai Makwana ,
  • Date:
  • 12/09/2025 01:36:13 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: वडोदरा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में, जय साईनाथ एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं "श्रीरंग राजेश आयर" द्वारा आयोजित गणेश मंडलों के लकी ड्रा में सुभानपुरा गोत्री गोरवा समता लक्ष्मीपुरा उंदेरा

विस्तार

गुजरात: वडोदरा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में, जय साईनाथ एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं "श्रीरंग राजेश आयर" द्वारा आयोजित गणेश मंडलों के लकी ड्रा में सुभानपुरा गोत्री गोरवा समता लक्ष्मीपुरा उंदेरा सेवासी क्षेत्रों के 300 से अधिक गणेश मंडलों ने भाग लिया। जिसमें आज सुभानपुरा अमीन पार्टी प्लॉट में गणेश मंडलों का लकी ड्रा निकाला गया जिसमें लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गणेश मंडल के विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए गए। विजेता मंडल को प्रथम पुरस्कार 51,000/- द्वितीय पुरस्कार 21,000/- तृतीय पुरस्कार 11,000/- 21 सांत्वना पुरस्कार 5,000/-
 2,501/- गणेश मंडल प्रदान किए गए। लकी ड्रा कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कायाकम का शुभारंभ किया गया। इस कायाकम में वडोदरा सांसद डॉ. हेमांग जोशी, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. 

जयप्रकाश सोनी, वार्ड प्रभारी लकुलेश त्रिवेदी, वार्ड क्रमांक 9 के अध्यक्ष लाढीरसिंह झाला, सयाजीगंज विधानसभा के विधायक केयूर रोकड़िया, पंचायत समिति 108 पंकजकुमार गोस्वामी महाराज, समाजसेवी जयेंद्रभाई शाह, शिक्षा समिति सदस्य विजय पटेल, नगर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पार्षद राजेश अय्यर, पूर्व पार्षद पूर्णिमाबेन अय्यर एवं वार्ड क्रमांक 9 के युवा पार्षद श्रीरंग अय्यरद्वारमहानुभाव ने विभिन्न समूहों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए, जिसमें प्रथम पुरस्कार मंगलमूर्ति युवक मंडल ने जीता। द्वितीय पुरस्कार श्रीजी युवक मंडल ने जीता। तृतीय पुरस्कार युवक मंडल ने जीता। समस्त गणपति युवक मंडल ने जय साईनाथ एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया डॉ. हेमांग जोशी - सांसद वडोदरा  
अध्यक्ष शहर भाजपा केयूर रोकड़िया  धारा सदस्य सयाजीगंज विधान सभा 
राजेश आयरे- पूर्व पार्षद श्रीरंग आयरे- युवा नगर पार्षद वार्ड क्रमांक 9
 

Related News

उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन

झारखण्ड: एसपी अनुदीप सिंह ने माईका अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों के त्वरित निपटारे दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बामौर कलां रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर 100 समस्याओं का मौके पर किया समाधान

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: 20 हजार इनाम का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार गिरफ्तार


Featured News