-
☰
उत्तर प्रदेश: 20 हजार इनाम का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामिया/पुरस्कार घोषित अपराधियों
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामिया/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना जमालपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना जमालपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना जमालपुर क्षेत्र से थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0--230/2025 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 20 हजार के इनामिया अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व0 गरीब निवासी महगांव थाना राजातलाब जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।