-
☰
मध्य प्रदेश: मैहर में केंद्रीय मंत्री के आगमन पर किसान समस्या लेकर युवाओं की मुलाकात से पहले युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज मैहर आगमन था जिस पर मैहर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा लल्ला व उनके कार्यकर्ताओं
विस्तार
मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज मैहर आगमन था जिस पर मैहर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ शर्मा लल्ला व उनके कार्यकर्ताओं ने जब शिवराज सिंह चौहान से कई मुद्दों पर बात करने के लिए मुलाकात करना चाहा तो उसके पहले ही सौरभ शर्मा उर्फ लल्ला एवं उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर नजर बंद कर दिया गया जिस पर सौरभ शर्मा ने केंद्रीय मंत्री सहित पूरे भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए। कहा कि आज पूरे देश सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार से पूरी जनता कहीं ना कहीं परेशान है चाहे वो हमारा किसान भाई हो या फिर देश का युवा साथी हो लेकिन जब आज हम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन सभी मुद्दों को लेकर मुलाकात करने जा रहे थे तो भाजपा की पुलिस ने हमें पहले ही गिरफ्तार कर लिया इससे साफ पता चलता है कि शिवराज सिंह चौहान सहित पूरे प्रदेश की भाजपा युवक कांग्रेस से कही न कहीं डरी हुई है।