-
☰
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का गेट बंद होने से छात्राएं उत्तरी सड़क पर
- Photo by :
संक्षेप
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज का गेट बंद होने से छात्राओं ने जमकर हंगामा किया तथा कालेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्राएं सड़क पर उतर गई तथा अभिभावको ने भी जमकर हंगामा किया।
विस्तार
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज का गेट बंद होने से छात्राओं ने जमकर हंगामा किया तथा कालेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्राएं सड़क पर उतर गई तथा अभिभावको ने भी जमकर हंगामा किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का संचालन सुबह 7:30 से निर्धारित की गई है इससे पहले सभी छात्राओं को कॉलेज के अंदर प्रवेश कर लेना होता है । इस प्रकार कई छात्राओं ने निर्धारित समय के 20 मिनट देरी से आने के बाद कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया और छात्राएं बाहर खड़ी रही। इस प्रकार गेट न खोलने के पश्चात छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया सड़क पर उतर आई। कुछ ही देर बाद अभिभावकों द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया।मौके पर उपस्थित अभिभावक एवं प्रबुद्ध जनों का कहना है कि उत्तर प्रदेश का सबसे अंतिम विधानसभा क्षेत्र दुद्धी अति पिछड़ा एवं पहाड़ी इलाका है। इस कॉलेज में कई किलोमीटर दूर कच्ची सड़क से पैदल चलकर छात्राओं को पढ़ने के लिए आना- जाना होता है।
कॉलेज प्रबंधन के इस रवैया से पढ़ने वाली छात्राओं का मनोबल और नीचे गिर जाएगा। कॉलेज की प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव के अनुसार कॉलेज संचालन के समय सीमा से 20 मिनट लेट छात्राएं कॉलेज गेट पर पहुंची है सही समय से कक्षाओं का संचालन तथा अनुशासन बनाने को लेकर ऐसा कदम उठाया गया है। छात्राओं के साथ कोई ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जिससे उनका भविष्य खराब हो इस दौरान अभिभावकों से भी सहयोग करने की अपील की।
राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत
ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा