Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: डांग वाघई में ज्वार और हल्के अनाज पर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary , Date: 05/11/2025 01:07:01 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary ,
  • Date:
  • 05/11/2025 01:07:01 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: आहवा डांग जिला दिनांक 5 नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र, सूरत और हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र, वाघई (डांग) की संयुक्त पहल के तहत, डांग जिले

विस्तार

गुजरात: आहवा डांग जिला दिनांक 5 नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र, सूरत और हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र, वाघई (डांग) की संयुक्त पहल के तहत, डांग जिले के वाघई में दक्षिण गुजरात में ज्वार और हल्के अनाज फसलों की प्रौद्योगिकियों, मूल्य संवर्धन और निर्यात क्षमता पर जागरूकता शीर्षक के तहत आज वाघई कृषि परिसर में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। जिसमें अध्यक्ष डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, आईआईएमआर, हैदराबाद, डॉ. रोमियो लाबियोस और डॉ. आशीष कुमार, खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) डॉ. शोभन राजा, आईसीआरएसईटी, हैदराबाद ऑनलाइन शामिल हुए। और डॉ. बी. गंगैया, आईआईएमआर, हैदराबाद, मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. बी. के. दावड़ा, हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. पी. ए. वावडिया, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. पी. पटेल, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. जे. बी. डोबरिया कार्यक्रम में उपस्थित थे।
 

Related News

उत्तर प्रदेश: वेद नागर बोले गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा स्वदेशी गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बताया आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला

उत्तराखंड: गुरु नानक देव जी जयंती पर सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवाणी पाठ कार्यक्रम आयोजित

बिहार: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के पवन यादव ने हिसुआ में चलाया जनसंपर्क अभियान, बहुजनों से मांगा समर्थन

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में संकट मोचन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालु शामिल

उत्तराखंड: गंगोलीहाट की राशि उप्रेती को राष्ट्रपति से अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक

Mirzapur Train Accident: पटरी पर कूदते दिखे लोग, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई


Featured News