-
☰
उत्तराखंड: गुरु नानक देव जी जयंती पर सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवाणी पाठ कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: गुरु नानक देव जी के जयंती पर गुरु वाणी पाठ कर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जयंती मनाई गई। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने गुरु नानक जी के आदर्शो से संबंधित किस्से कहानियों पर प्रकाश डाला ।
विस्तार
उत्तराखंड: गुरु नानक देव जी के जयंती पर गुरु वाणी पाठ कर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जयंती मनाई गई। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने गुरु नानक जी के आदर्शो से संबंधित किस्से कहानियों पर प्रकाश डाला । छात्रा जया डंग एवं साथियों ने अपनी मधुर आवाज में गुरुवाणी का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बनाया विद्यालय की शिक्षिका रेखा रानी द्वारा गुरु नानक जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक गुलज़ार सिंह ने गुरुनानक द्वारा चलाए गए सिक्ख धर्म की परंपरा एवं इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने अपने संबोधन में गुरु नानक जी के आदर्शो को अपने में अनुकरण एवं आत्मसात करने के संकल्प पर जोर देने को कहा कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बाज सिंह , छत्रपाल , विमलेश त्यागी, आशा थपलियाल , पंकज नौटियाल, सुभाष चमोली आदि शिक्षक शिक्षिका,छात्र छात्राएं एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।