-
☰
उत्तराखंड: गंगोलीहाट की राशि उप्रेती को राष्ट्रपति से अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: गंगोलीहाट नगर पालिका क्षेत्र के कुंजनपुर वार्ड निवासी राशि उप्रेती पुत्री सुनील उप्रेती , सहायक अध्यापक , जूनियर हाई स्कूल भामा, को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र का स्वर्ण पदक तथा सीताराम जिंदल फाउंडेशन की ओर से भी स्वर्ण पदक प्रदान किया गया
विस्तार
उत्तराखंड: गंगोलीहाट नगर पालिका क्षेत्र के कुंजनपुर वार्ड निवासी राशि उप्रेती पुत्री सुनील उप्रेती , सहायक अध्यापक , जूनियर हाई स्कूल भामा, को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र का स्वर्ण पदक तथा सीताराम जिंदल फाउंडेशन की ओर से भी स्वर्ण पदक प्रदान किया गया गया। राशि की प्राथमिक शिक्षा रेनेसां नर्सरी एण्ड स्कूल गंगोलीहाट से हुई, इण्टर की पढ़ाई जेबीएसजी इंटर कॉलेज गंगोलीहाट से तथा स्नातक की शिक्षा शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा डीएसबी कैम्पस कॉलेज नैनीताल से हुई। राशि की माता बीना उप्रेती ग्रहणी हैं। राशि का भाई आदित्य उप्रेती गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से बी टेक कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आदित्य के अक इंटरमीडिएट में 94%,एवं हाईस्कूल में 91% रहे हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा अटल उत्कृष्ट महाकाली इण्टर कॉलेज गंगोलीहाट से की। राशि का परिवार आज के दौर में एकता की मिसाल है उनके परिवार में उनके ताऊ सतीश उप्रेती, चाचा अनिल उप्रेती, दादी रमा उप्रेती सहित सभी जन संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनके दादा स्वर्गीय गिरीश चंद्र उप्रेती एक आदर्श शिक्षक रहे हैं। उनके इस सम्मान से स्थानीय जनता में खुशी की लहर है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजेश मेहता, जिला मंत्री रमेश बोरा, प्रदेश अनुसूचित प्रकोष्ठ महासचिव दर्पण कुमार, पूर्व महामंत्री हरीश दुर्गापाल, बूथ अध्यक्ष लिखित पंत, रेनेसां के प्रधानाचार्य त्रिभुवन रावल, जेबीएसजी के प्रबंधक नरेंद्र रावल सहित सैकड़ों लोगों ने राशि को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की है।