-
☰
उत्तर प्रदेश: शाहिद बाबा का दो दिवसीय उर्स 5-6 नवंबर को धूमधाम से आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नगर के टिकरा खरंजा स्थित सड़क शाहिद बाबा का सालाना उर्स प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 5 एवं 6 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है आज शाम बाद नमाज ईसा तकरीर का आयोजन दावते इस्लामी फैजाने अहले सुन्नत की तरफ से होगा। जिसमें दूर दराज के उलेमा तशरीफ ला रहे हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नगर के टिकरा खरंजा स्थित सड़क शाहिद बाबा का सालाना उर्स प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 5 एवं 6 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है आज शाम बाद नमाज ईसा तकरीर का आयोजन दावते इस्लामी फैजाने अहले सुन्नत की तरफ से होगा। जिसमें दूर दराज के उलेमा तशरीफ ला रहे हैं। गुरुवार दिनांक 6 को रात्रि 9:00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला कव्वाल छोटे अशोक जख्मी कवाला रौनक जहां के बीच में होगा। इसके पूर्व मजार शरीफ पर गागर एवं चादरपोशी का भी आयोजन किया गया है जिसमें दूर दराज से जायरीन उपस्थित होते हैं। इस आशय की जानकारी कमेटी के संरक्षक मोबीन अहमद लेले ने दी।