-
☰
मध्य प्रदेश: किसान सभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर फसल नुकसान और समस्याओं का किया मुद्दा उठाया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: किसान सभा गाडरवारा द्वारा किसानों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एस डी एम गाडरवारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया,मध्य प्रदेश में अति वर्षा
विस्तार
मध्य प्रदेश: किसान सभा गाडरवारा द्वारा किसानों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एस डी एम गाडरवारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया,मध्य प्रदेश में अति वर्षा से धान एवं सोयाबीन की फसल खराब हो गई है,,राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह की किसानों के प्रति सर्वे की घोषणा एवं मुआवजे की बात नहीं की जा रही है ,मध्य प्रदेश में किसान आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है ,नरसिंहपुर जिले में अति वर्षा से धान एवं सोयाबीन की फसल 50% तक खराब हो गई है , सरकार पराली जैसे अवशेषों पर ना जलाने जैसे आदेश जारी कर किसानों के घाव पर नमक छिड़क रही है जबकि प्रदेश में कई फैक्ट्री द्वारा लगातार प्रदूषण एवं धुआ उगल रही है , किसानो से होने वाला प्रदूषण 8% होता है जबकि उद्योगपतियों की फैक्ट्री से प्रदूषण 78% होता है इन पर कभी रोक नहीं लगाई जाती जानबूझकर किसानों को परेशान किया जाता है, सरकार लगातार किसान विरोधी नीतियां लाकर बर्बादी की ओर धकेल रही हैं।मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा निम्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।