-
☰
ओडिशा: कार्तिक पूर्णिमा पर पुरी सहित पूरे राज्य में भक्ति और श्रद्धा की लहर
- Photo by : social media
संक्षेप
ओडिशा: धार्मिक माह कार्तिक के आखिर दिन परम पावन कार्तिक पूर्णिमा को राज्यभर खासकर पुरी जिला में हर जगह भक्ति के साथ मनाया गया । सुवह होने से पहले घर के हर सदस्य नींद से उठे
विस्तार
ओडिशा: धार्मिक माह कार्तिक के आखिर दिन परम पावन कार्तिक पूर्णिमा को राज्यभर खासकर पुरी जिला में हर जगह भक्ति के साथ मनाया गया । सुवह होने से पहले घर के हर सदस्य नींद से उठे । नहा-धोकर प्राचीन उत्कल की नौबाणिज्य की परंपरा को निभाते हुए नदी,तालाब और पोखर में नाव वहाये । केला वृक्ष की छाल से वनाई गई नाव पर पान,सुपारी,तिल,सरसों फुल और दिया आदि सजाये । शुद्ध मन में पुराने जमाने से चली आ रही आ-का- मा- भै गीत गाकर नाव वहाये । आसपड़ोस के मंदिर जाकर माथा टेकने के साथ दिये जलाए और भोग चढाये । लगभग सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड लगी । पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर,भुवनेश्वर में श्रीलिंगराज,काकटपुर में माॅ मंगला,मालतीपाटपुर में वाटमंगला,कोणार्क क्षेत्र में वालिकपिलेश्वर,साक्षीगोपाल में श्रीगोपीनाथ देव और जटनी में दक्षिणकाली को दर्शन पूजन हेतु भक्तों की कतार लगी । डेलांग व्लक में श्रीविश्वनाथ देव,श्रीसोमनाथ देव, श्री वणिवक्रेश्वर देव,श्रीगतिश्वर देव और अन्य मंदिर को श्रद्धालु चलते रहे । कतार में खडे होकर शांति से आराध्य देवी देवता के दर्शन किए । कुछ जगह संकीर्तन मंडल गांव परिक्रमा करते रहे। अन्य कई गांव में अष्टप्रहर नामयज्ञ और यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन हुआ। इस वजह गांव से लेकर मंदिर तक सभी जगह भक्ति और आध्यात्मिक माहौल पैदा हुआ है।