Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में संकट मोचन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालु शामिल

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 05/11/2025 05:02:02 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 05/11/2025 05:02:02 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर गाजीपुर के संकट मोचन मंदिर, ददरीघाट परिसर में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर गाजीपुर के संकट मोचन मंदिर, ददरीघाट परिसर में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” और “बोलो हनुमान जी महाराज की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भंडारे का सफल आयोजन प्रमुख समाजसेवी श्री विजय प्रकाश दुबे के सहयोग से और आयोजक दीपक उपाध्याय (पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में किया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दीपों की झिलमिल रोशनी, भक्ति संगीत और हनुमान चालीसा के पाठ से पूरा घाट दिव्य आलोक में नहा उठा।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि समाजसेवा, शिक्षा और छात्र नेतृत्व से जुड़े युवाओं ने पूरे समर्पण भाव से अपनी भूमिका निभाई। आयोजन समिति के युवाओं — कन्हैया चौरसिया, आशुतोष तिवारी, सुधांशु तिवारी, शिवम् सिंह ‘कुनाल’, अमित राय ‘जस्सू’, प्रदीप यादव ‘मुलायम’, सत्या यादव ‘बीरू’, शैलेश यादव, विकाश यादव, विकास तिवारी, प्रगति दूबे, आरती बिन्द, अमृतांश बिन्द, राहुल यादव, अभिषेक गोंड, विकास खरवार, निलेश बिन्द, गोलू राय और रामा फ्लैक्स — ने तन-मन-धन से सहयोग देकर आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाई। आयोजक दीपक उपाध्याय ने कहा — “यह आयोजन केवल भंडारा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है। सभी सहयोगियों और भक्तों के समर्थन से यह देव दीपावली वास्तव में अविस्मरणीय बन गई। कार्यक्रम का समापन हनुमानजी की आरती और दीपदान के साथ हुआ। घाट पर उमड़ी भीड़ और श्रद्धालुओं की आस्था ने यह साबित कर दिया कि भक्ति और सेवा की परंपरा गाजीपुर की मिट्टी में गहराई तक बसी है।