-
☰
हरियाणा: नगर परिषद नारनौल के वार्ड नं 16 के उपचुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद विशाल सैनी को किया गया सम्मानित
उपचुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद विशाल सैनी को किया गया सम्मानित - Photo by : Social Media
संक्षेप
हरियाणा: वीरवार को देर शाम नारनौल के वार्ड नं 16 से 36 बिरादरी के भारी जनमत द्वारा चुन कर आने वाले जनप्रतिनिधि विशाल सैनी के सम्मान में मौहल्ला पुरानी मंडी की अनुसूचित चौपाल पर अनुसूचित जाति जन उत्थान सभा एवं समाज के सभी लोगों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विस्तार
हरियाणा: वीरवार को देर शाम नारनौल के वार्ड नं 16 से 36 बिरादरी के भारी जनमत द्वारा चुन कर आने वाले जनप्रतिनिधि विशाल सैनी के सम्मान में मौहल्ला पुरानी मंडी की अनुसूचित चौपाल पर अनुसूचित जाति जन उत्थान सभा एवं समाज के सभी लोगों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशाल सैनी का समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा फूलमाला पहना कर और जय भीम का पटका पहना कर हार्दिक स्वागत किया गया। पुरानी मंडी की सभा के सदस्यों द्वारा मिठाई खिलाकर नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में मौजूद मातृशक्ति ने भी पार्षद विशाल सैनी को ढ़ेरों शुभाशीष दी। कार्यक्रम में मंच संचालन सभा के उपप्रधान पवन कुमार ने किया। श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए विशाल सैनी ने कहा कि, उन पर विश्वास जताने के लिए वे सदैव समाज के ऋणी रहेंगें और वार्ड की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि आज बाबा साहेब के संविधान से पूरा देश चलता है ।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक