Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता 

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Rammehar , Date: 24/06/2025 04:43:39 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Rammehar ,
  • Date:
  • 24/06/2025 04:43:39 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: आज हां सी शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है हांसी शहर के 2 बच्चों ने मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता 
उतकस जोसी ने सिल्वर मेडल जीता व भारत का नाम रोशन किया। 

विस्तार

हरियाणा: आज हां सी शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है हांसी शहर के 2 बच्चों ने मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता 
उतकस जोसी ने सिल्वर मेडल जीता व भारत का नाम रोशन किया। 

निसांत कुमार व उत्करस जोशी ने हां सी शहर आमटी तालाब के पास स्पोर्ट्स अकेडमी में अभ्यास करते हैं  संजय वर्मा इस अकेडमी के कोंच है व संजय वर्मा का कहना है कि दोनों बच्चों ने अपने माता-पिता व हरियाणा हां सी शहर के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है,और कहा कि 11/12/13/तारीख को आंल इण्डिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा। 
इस मैं दूर दूर से बच्चे भाग लेंगे,लगभग 800 खिलाडी भाग लेंगे। यह आयोजन हां सी शहर में कराया जाएगा यह आयोजन संस्था Amateur karate Association of Hansi द्वारा करवाया जाएगा यह जानकारी स्पोर्ट्स अकेडमी के कोंच संजय वर्मा हां सी ने दी,जो कि अकेडमी के संचालक है। 


Featured News