-
☰
हरियाणा: मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: आज हां सी शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है हांसी शहर के 2 बच्चों ने मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता
उतकस जोसी ने सिल्वर मेडल जीता व भारत का नाम रोशन किया।
विस्तार
हरियाणा: आज हां सी शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है हांसी शहर के 2 बच्चों ने मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में निसांत कुमार ने गोल्ड मेडल जीता निसांत कुमार व उत्करस जोशी ने हां सी शहर आमटी तालाब के पास स्पोर्ट्स अकेडमी में अभ्यास करते हैं संजय वर्मा इस अकेडमी के कोंच है व संजय वर्मा का कहना है कि दोनों बच्चों ने अपने माता-पिता व हरियाणा हां सी शहर के साथ साथ भारत का नाम रोशन किया है,और कहा कि 11/12/13/तारीख को आंल इण्डिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा।
उतकस जोसी ने सिल्वर मेडल जीता व भारत का नाम रोशन किया।
इस मैं दूर दूर से बच्चे भाग लेंगे,लगभग 800 खिलाडी भाग लेंगे। यह आयोजन हां सी शहर में कराया जाएगा यह आयोजन संस्था Amateur karate Association of Hansi द्वारा करवाया जाएगा यह जानकारी स्पोर्ट्स अकेडमी के कोंच संजय वर्मा हां सी ने दी,जो कि अकेडमी के संचालक है।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान