-
☰
IPL मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलने व आईडी लेन देने करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, तीन फोन, व नगदी 10100 बरामद
IPL मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलने व आईडी लेन देने करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, तीन फोन, व नगदी 10100 बरामद - Photo by : NCR Samchar
संक्षेप
भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने IPL में सट्टा बाजी करने वाले और फेक आईडी की लेन देन करने वालों को रंगे हाथ दबोच लिया।
विस्तार
देवेन्द्र कुमार जैन / एनसीआर समाचार: वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को फरार आरोपीयों की तलाश एवं धरपकड़ मे लगाया गया था। क्राइम ब्रांच टीम सूचना प्राप्त कर शौर्य स्मारक पर पहुँचे तथा कर बताये गए हुलिये के दो व्यक्ति दिखें जो आपस में आईपीएल की आईडी के बारे में बाते कर रहे थे, जिन्हें स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा संदेहियो से नाम पता पूछा तो अपना नाम योगेश लालवानी पिता राम कुमार लालवानी उम्र 31 साल निवासी प्लाट न. 499 सिंधी कालोनी खामला थाना प्रताप नगर नागपुर महाराष्ट्र तथा रोहित छत्तानी पिता अशोक छत्तानी उम्र 31 साल निवासी प्लाट न. 20 खामला सिंधी कालोनी प्रताप नगर नागपुर महाराष्ट्र होना बताया। दोनों संदेहीयों के पास में जो मोबाईल थे चैक करने पर आरोपी योगेश लालवानी के मोबाईल में आईपीएल मैच की आईडी मिली। उक्त आईडी के संबंध में पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि गूगल क्रोम से LORDS EXCH साईड से आईडी तैयार की थी तथा भोपाल में क्रिकेट सट्टे का धंधा बढ़ाने के लिए कुछ क्रिकेट सटोरियो को भोपाल में क्रिकेट सट्टे की आईड़ी देकर रूपयो का लेन देन किया तथा क्रिकेट आईड़ी रकम लेने तथा राकू जिस को क्रिकेट सट्टे की आईड़ी देने के लिए भोपाल आना था इसी बीच क्राइम ब्रांच टीम द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।
उसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति जो आईपीएल का क्रिकेट सट्टे की आईडी देने के लिये नागपुर से भोपाल आये है तथा आईपीएल के सट्टे की आई डी भोपाल में किसी को देने की बातचीत कर रहे हैं जो शौर्य स्मारक के पास बैठे हैं।
आरोपियों के इसके अलावा लालघाटी एंव बैरागढ़ के कुछ क्रिकेट सटोरियों से जुड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान