Contact for Advertisement 9650503773


Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी  

Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य

Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी   - Photo by : Social Media

नई दिल्ली:   Published by: Agency , Date: 10/11/2023 05:39:04 pm Share:
  • नई दिल्ली:
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 10/11/2023 05:39:04 pm
Share:

संक्षेप

इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। 

जय कोटक संग शादी के बंधन में बंधी पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य, लाल जोड़े  में खूबसूरत दिखीं ''Kotak Mahindra'' के फाउंडर Uday Kotak की बहू - aditi  arya married with kotak

विस्तार

इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। 

साझा किए गए पोस्ट पर जय कोटक ने लिखा "07.11.2023 जय और अदिति ।" साथ ही उन्होंने एक फोटो भी साझा की। जय ने हाथीदांत रंग की शेरवानी पहन रखा हैं, जबकि अदिति आर्या ने क्लासिक लाल लहंगा पहन रखा है। यह जोड़ा भी अपने अच्छे दिन के लिए मुस्कुरा रहा है।

Billionaire Banker Uday Kotak Son Jay Kotak Married Former Miss India Aditi  Arya See Beautiful Pics | Jay Kotak Wedding: उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने  पूर्व मिस इंडिया से रचाई

यह फोटो 9 नवंबर को पोस्ट की गई थी। शेयर किए जाने के पश्चात से इसने सोशल मीडिया पर तेजी से  लोगों का  ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तस्वीर को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और तकरीबन 8 हज़ार  लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमैंट्स भाग में नव विवाहित जोड़े को बधाई दी।

आरपीजी समूह के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "एक प्यारी जोड़ी। हमें बेहतरीन समारोहों का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्स, तथा उन्होंने आशीर्वाद भी दिया  "खुश रहें!"


Featured News