-
☰
Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी
Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी - Photo by : Social Media
संक्षेप
इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की।
विस्तार
इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। साझा किए गए पोस्ट पर जय कोटक ने लिखा "07.11.2023 जय और अदिति ।" साथ ही उन्होंने एक फोटो भी साझा की। जय ने हाथीदांत रंग की शेरवानी पहन रखा हैं, जबकि अदिति आर्या ने क्लासिक लाल लहंगा पहन रखा है। यह जोड़ा भी अपने अच्छे दिन के लिए मुस्कुरा रहा है। यह फोटो 9 नवंबर को पोस्ट की गई थी। शेयर किए जाने के पश्चात से इसने सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तस्वीर को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और तकरीबन 8 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमैंट्स भाग में नव विवाहित जोड़े को बधाई दी। आरपीजी समूह के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "एक प्यारी जोड़ी। हमें बेहतरीन समारोहों का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्स, तथा उन्होंने आशीर्वाद भी दिया "खुश रहें!"
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन