-
☰
झारखण्ड: पुलिस-अधिवक्ता टकराव तेज, पुलिस एसोसिएशन ने जवान पर हमले को कायरता बताया
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: जिले में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है। कल शाम कोर्ट परिसर के पास पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचतान व हाथापाई की घटना
विस्तार
झारखण्ड: जिले में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है। कल शाम कोर्ट परिसर के पास पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचतान व हाथापाई की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों में नाराजगी बढ़ी है। शुक्रवार को जहां अधिवक्ताओं ने आपात बैठक कर पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर झारखंड पुलिस एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी हजारीबाग पहुंचकर जवानों के पक्ष में खड़ी हुई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “पुलिस जवान पर हमला कायरता का प्रतीक है। वर्दी किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था की पहचान है। ऐसे में जवान पर हमला न्यायिक व्यवस्था और लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिसकर्मी हर परिस्थिति में समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कार्यरत रहते हैं, ऐसे में उन पर हमले की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहीं, अधिवक्ताओं की ओर से हुई बैठक में कहा गया कि पुलिस को संयमित रवैया अपनाना चाहिए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद को लेकर पुलिस ने अकारण बल प्रयोग किया और निर्दोष लोगों को भी निशाना बनाया। उनका कहना है कि वर्दी की आड़ में किसी भी नागरिक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, जिला प्रशासन दोनों पक्षों से लगातार संपर्क में है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और मामले का समाधान बातचीत के माध्यम से निकाला जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, हजारीबाग में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच यह विवाद सुलझने की बजाय और गहराता दिख रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों पक्ष संवाद और सहयोग से आगे बढ़कर विवाद का समाधान कब और कैसे निकालते हैं।
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन