Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 6 बेड अस्पताल के लिए कटेंगे 13 हरे पेड़, नगरवासी नवागत कलेक्टर से 30 बेड अस्पताल की मांग को लेकर आशावान

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Govardhan , Date: 13/09/2025 04:28:52 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Govardhan ,
  • Date:
  • 13/09/2025 04:28:52 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: नगर के लोगों को अब नवागत कलेक्टर प्रीति यादव से यह कार्य रुकवाकर नगर को 30 बेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पत्राचार करने की उमीद है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: नगर के लोगों को अब नवागत कलेक्टर प्रीति यादव से यह कार्य रुकवाकर नगर को 30 बेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पत्राचार करने की उमीद है। कानड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 बेड वाले अस्पताल भवन के लिए कटेंगे 13 हरे-भरे पेड़। कानड़. मेघराज पालीवाल बस स्टैंड के पीछे टिल्लर कॉलोनी में 6 बिस्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन के लिए जगह चिह्नित कर चूने की लकीर डाल दी गई है। साथ ही सर्वे नंबर 808 में 210 फीट लंबी, 77 फीट चौडी बिल्डिंग बनाने के दौरान उक्त जगह पर लगे 13 बड़े हरे पेड़ को काटना पड़ेगा। नगर के लोगों ने बताया कि 1980 के दौरान टिल्लर बांध निर्माण के दौरान यह कॉलोनी अधिकारियों, कर्मचारियों के निवास के लिए जमीन अधिकृत कर टिल्लर कॉलोनी के नाम से बनाई गई थी। यह छोटे पौधे लागकर मशक्कत से तब से लेकर अब तक इनको बड़ा किया गया था, लेकिन यह महज 6 बेड की प्राथमिक स्वास्थ्य की नई बिल्डिंग के लिए वर्षों पुराने पीपल, बबूल व अन्य पेड़ अब काटे जाएंगे। अब नए कलेक्टर यादव से उमीद-पार्षद दरबारसिंह आर्य, राजेश डीलर आदि ने बताया पूर्व कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने 6 बेड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर बिल्डिंग होने के बाद 30 बेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पत्र स्वीकृत की जगह 6 बेड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग के लिए गलत जगह चयन कर नगर को मिलने वाली सौगात को 10 से 15 साल आगे धकेल दिया।नगर के लोगों को अब नवागत कलेक्टर प्रीति यादव से यह कार्य रुकवाकर नगर को 30 बेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए पत्राचार करने की उमीद है। 


Featured News