-
☰
मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ थाना पुलिस ने छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया, यातायात नियमों पर जागरूक किया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 08 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती
विस्तार
मध्य प्रदेश: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 08 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तथा नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। विशेष अभियान जिला दतिया में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना के मार्गदर्शन में प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत चेकिंग विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही विद्यालयों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।थाना इंदरगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 12/09/2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा का बाग की छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव कुमार गुप्ता द्वारा /छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, जैसे हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ हेलमेट पहनें नाबालिगों को वाहन न दें तेज गति एवं लापरवाही से बचें नशे की हालत में वाहन नचलाएँ। आमजन से अपील इंदरगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें। हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ, हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन न सौंपें, तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।।
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन