-
☰
राजस्थान: जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी को पद्मश्री सम्मान पर नागौर में त्रिदिवसीय विराट अभिनंदन समारोह
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: भारत सरकार द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. के लोक कल्याणकारी कार्यों को पद्मश्री से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय
विस्तार
राजस्थान: भारत सरकार द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. के लोक कल्याणकारी कार्यों को पद्मश्री से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय भव्य अभिनन्दन एवं क्षमापणा संक्रान्ति समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत नेता अभिनेता व कई नामचीन हस्तियां भी शिरकत करेंगे। देश के कोने कोने से जैन समाज के सदस्य व अन्य भक्तगण, श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।इसी के उपल्क्ष में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसमें अरुण जी ओस्तवाल ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन 14.9.2025 से शुरू होकर 16.9.2025 को संपन्न होगा। यह कार्यक्रम जैन दादावाड़ी नौ छतरियां, नागौर में आयोजित होगा। जहां तीन दिन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। के 71वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में विराट गुणानुवाद सभा, भव्यातिभव्य भक्ति संध्या, ऋषभ-संभव द्वारा जैन संस्कृति को जीवंत करने वाली स्वर्ण मंडित प्रदर्शनी, नागौर की धरती पर प्रथम बार ड्रोन शो का प्रदर्शन होगा। भक्ति संध्या व ड्रोन शो के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सुद व अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी उपस्थित रहेंगे। दिनांक 16.09.2025 को क्षमापना संक्रान्ति, पदम् श्री के उपलक्ष में विराट अभिनन्दन समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री गुलाब चन्द कटारिया, बिहार के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद खान अतिथि होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को भी निमंत्रण दिया है, जिनके आने की पूरी उम्मीद है। राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में आयेंगे।त्रिदिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार प्रकाश चन्द जी कमला देवी- ओस्तवाल (नागौर,चेन्नई) परिवार व सरोजदेवी-शा. हुलासमल जी चौरड़िया (नागौर,चेन्नई) परिवार हैं। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ, नागौर व नित्य मंगल चातुर्मास समिति, नागौर के सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है।
दिनांक 14.09.2025 को 108 जोड़ों द्वारा श्री पार्श्व पद्मावती महापूजा, नागौर के जिनालयों में देवविमान सदृश महापूजन तथा महाआरती रात्रि में Gandhi Before Gandhi रंगत प्रोडक्शन मुम्बई के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक : 15.09.2025 को युगदृष्टा गुरू वल्लभ
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन