-
☰
उत्तर प्रदेश: चोरी की शिकायत पर लापरवाही, चौकी प्रभारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनसेवा केंद्र में हुई चोरी की शिकायत को नजरअंदाज करना एक चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। पीड़ित की बार-बार गुहार के बावजूद जब न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई, तो
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनसेवा केंद्र में हुई चोरी की शिकायत को नजरअंदाज करना एक चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। पीड़ित की बार-बार गुहार के बावजूद जब न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई, तो मामला एसएसपी तकपहुंचा। शुक्रवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई में मिली शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुएचौकीप्रभारीकोनिलंबितकरविभागीय जांच बैठा दी। दरअसलभमौराथाना क्षेत्र के एक गांव में जनसेवा केंद्र संचालक ने तहरीरदीथी कि7 सितंबर की रात उसकी दुकान का ताला तोड़करचोर नकदी और सामान ले गए। चोरी में करीब 12 हजार रुपये नगद भी उड़ा लिए गए।पीड़ित का आरोप है कि उसने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय टालमटोल शुरू कर दी।
पीड़ित जब निराश होकर जनसुनवाई में पहुंचा तो वहां भी उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। लगातार लापरवाही की जानकारी एसएसपी अनुराग आर्य तक पहुंची। एसएसपी ने मामले में सख्ती दिखाते हुए उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एसएसपी ने साफ कहा है कि जिले में किसी कोभी बक्सा नहीं जाए।
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन