Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 13/09/2025 04:50:06 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 13/09/2025 04:50:06 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर व "पवन कुमार गंगवार" जिलाधिकारी जनपद मीरजापुर द्वारा थाना को0देहात पर फरियादियों की समस्या को सुना गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना को0कटरा पर, उप जिलाधिकारी द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पड़री पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना अदलहाट पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना चुनार पर, तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज, थाना जिगना, था

ना जमालपुर पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना सन्तनगर पर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा अहरौरा पर व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया । थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है थाना को0शहर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चील्ह पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना हलिया पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तरित, थाना ड्रमण्डगंज पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चुनार पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।