Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बसपा बैठक में सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन, 9 अक्टूबर को लखनऊ चलो आह्वान

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mukesh Kumar , Date: 13/09/2025 04:38:43 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mukesh Kumar ,
  • Date:
  • 13/09/2025 04:38:43 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 13/9/2025 बहुजन समाज पार्टी की एक मिटिंग संपन्न हुई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 13/9/2025 बहुजन समाज पार्टी की एक मिटिंग संपन्न हुई। मुख्य रूप से सहजादपुर ग्राम में रजनीश त्यागी उर्फ़ सोनू त्यागी जी के यहाँ सेक्टर कमेटी और बूथ कमेटी का गठन किया गया। आने वाले समय में मान्यवर कांशीराम साहब जी के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर पर लखनऊ चलने के लिए आह्वान किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने दूसरी पार्टी को छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की सभा में मौजूद ज़िलाध्यक्ष नरेन्द्र मोहित पूर्व मंत्री दयाराम सैन जी मंडल कोरडीनेटर मनोज जाटव जी महेश प्रजापति जी मनववर चौधरी जी ओमवीर गौतम जी नवीन गौतम जी अध्यक्ष सोनू प्रधान ज़ी बंदीपुर मनोज भारती जी जयपाल प्रधान जी मुकेश कुमार बड़का जी सुरेन्द्र शेट्टी सुराना फिरन सिंह जी विनोद कुमार जी के पी सिंह जी फ़िरोज़ खान जी चमन कश्यप जी रामबीर कश्यप जी आनन्द चंद्रेश एडवोकेट जी देवेंद्र गौतम हिसाली रामकिशोर गौतम जी रामरूप बौद्ध जी देवेंद्र वर्मा जी लेखराज बौद्ध धीर सिंह जी और सैकड़ों साथी शामिल हुए। 


Featured News