Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बोराज तालाब त्रासदी से प्रभावितों को प्रेस क्लब और मैत्री संघ ने पहुंचाई राहत

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Sameer Khan , Date: 13/09/2025 04:44:08 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sameer Khan ,
  • Date:
  • 13/09/2025 04:44:08 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बोराज तालाब से हुई त्रासदी में सबसे ज्यादा स्वास्तिक नगर के लोग प्रभावित हुए हैं।

विस्तार

राजस्थान: बोराज तालाब से हुई त्रासदी में सबसे ज्यादा स्वास्तिक नगर के लोग प्रभावित हुए हैं। जिसको लेकर आज अजमेर प्रेस क्लब की ओर पीड़ित पत्रकार और आस पास के प्रभावित परिवारों की पीड़ा सुनकर उनको राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार दाधीच सचिव नवाब हिदायत उल्ला उपाध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा वाहिद खान नारायण सिंह चौहान , रिजवान मौके पर पहुंचे। त्रासदी में सबसे ज्यादा स्वास्तिक नगर के लोग प्रभावित हुए हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को अजमेर प्रेस क्लब द्वारा पीड़ित पत्रकार और आस-पास के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार दाधीच, सचिव नवाब हिदायत उल्ला, उपाध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा, वाहिद खान, नारायण सिंह चौहान आदि ने राहत सामग्री वितरित की। स्वास्तिक नगर में सर्वधर्म मैत्री संघ द्वारा घर-घर जाकर पाठ्य सामग्री सहित स्कूल बैग का वितरण किया। संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि इस अवसर पर सिस्टर अनुषा प्राचार्य सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल का विशेष सहयोग रहा। घर-घर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछ कर बच्चों के लिए जो भी आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर प रसरदार दिलीप सिंह चावड़ा, हरदीप सिंह, फादर निरंजन, सिस्टर केरोल गीता, प्रेम प्रकाश उमरवाल, मोहम्मद खान। 


Featured News