Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: विवादित आरोपों पर पूर्व सुरक्षा गार्ड ने NTPC अधिकारियों व पुलिस पर लगाया चरित्र प्रमाण पत्र घोटाला जांच की मांग

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 15/09/2025 04:40:01 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 15/09/2025 04:40:01 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर के गाडरवारा के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट के पूर्व सुरक्षा गार्ड दिग्विजय भदौरिया नामक एनटीपीसी पावर प्लांट के अधिकारियों एवं डोंगरगांव थाना व गाडरवा

विस्तार

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर के गाडरवारा के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट के पूर्व सुरक्षा गार्ड दिग्विजय भदौरिया नामक एनटीपीसी पावर प्लांट के अधिकारियों एवं डोंगरगांव थाना व गाडरवारा थाना के स्टाफ पर मिली भगत कर अवैधानिक तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है शिकायतकर्ता पूर्व सुरक्षा गार्ड का कहना है कि एनटीपीसी पावर प्लांट के एच आर के अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए अवैध रूप से पुलिस से मिली भगत का चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा है प्रत्येक साल एनटीपीसी द्वारा मेंटेनेंस के लिए देश के अलग-अलग कोनों से कर्मचारी की अस्थाई तौर पर नियुक्ति की जाती है और यह अस्थाई कर्मचारी अनेक राज्यों से आते हैं लेकिन वहां 

से यह अस्थाई कर्मचारी मूल निवास के थाना क्षेत्र से चरित्र प्रमाण पत्र नहीं लाते हैं बल्कि उसे एवज में एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से उनके अवैध चरित्र प्रमाण पत्र स्थानीय स्तर पर बनवाई जा रहे हैं जो कि कानून का खुला उल्लंघन है और मिली भगत से लाखों रुपए की लूट की जा रही है और जो मजदूर अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं वह भी खतरे का संकेत दे रहे हैं कि यदि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मजदूरी के लिए किसी साजिश के तहत आता है तो एनटीपीसी को भी बड़ा खतरा हो सकता है लेकिन मिली भगत के खेल के चलते इस खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है ऐसा आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता दिग्विजय भदोरिया ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है हालांकि हम उनके आरोपों की पुष्टि नहीं करते लेकिन उनके द्वारा जो तथ्य किए गए हैं उनकी जांच होना भी आवश्यक है ताकि क्षेत्र के लिए कभी कोई अपराधिक के घटना घटित ना हो पूर्व सुरक्षा गार्ड के आरोपी को लेकर जब हमने एनटीपीसी के अधिकारी   CGM श्याम कुमार और AGM दया शर्मा से  सवाल।