-
☰
उत्तर प्रदेश: एक दिन का नवजात शिशु मिला, अस्वस्थ होने के कारण चाइल्ड केयर मिर्जापुर रेफर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोमवार को दिन मे 3:00 बजे वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित ग्राम सभा हिनौता गेट एवं टोल प्लाजा के बीच सड़क के किनारे एक दिन का नवजात शिशु (लड़का )मिला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोमवार को दिन मे 3:00 बजे वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित ग्राम सभा हिनौता गेट एवं टोल प्लाजा के बीच सड़क के किनारे एक दिन का नवजात शिशु (लड़का )मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड से गुजर रहे ट्रक चालक की निगाह रो रहे नवजात शिशु पर पड़ी, जिसकी सूचना ट्रक चालक ने 112 नम्बर को दी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पी आर वी की टीम ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले आई। जहां चिकित्सकों के देखरेख में शिशु को रखा गया है शिशु को बोतल के द्वारा दूध पिलाया गया एवं दवा दी गई चिकित्सक ने बताया कि शिशु को ऑक्सीजन की कमी लग रही है तत्काल दूसरे क्षेत्र से एंबुलेंस को बुलाया गया एंबुलेंस के द्वारा नवजात शिशु को अच्छे उपचार हेतु मिर्जापुर के चाइल्ड केयर को रेफर कर दिया गया। नवजात शिशु मिलने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है व्याप्त।