Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: दाह संस्कार के बाद नदी में नहाने गए सात में से तीन की मौत, चार घायल, खोज जारी

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Rajesh Sharma(RJ) , Date: 15/09/2025 04:35:05 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Rajesh Sharma(RJ) ,
  • Date:
  • 15/09/2025 04:35:05 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: एक दिन पहले हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे वैष्णव समाज के दो परिवारों के सात लोगों की मौत के बाद भीलवाड़ा के फूलियाकलां निवासी चार लोगों का आज गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: एक दिन पहले हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे वैष्णव समाज के दो परिवारों के सात लोगों की मौत के बाद भीलवाड़ा के फूलियाकलां निवासी चार लोगों का आज गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। दाह संस्कार में शामिल होने के बाद लोग खारी नदी पर नहाने गए इनमें से सात लोग नदी में डूब गए। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को लोगों को बचा लिया और एक अन्य की अभी तलाश जारी है। फूलियाकलां थाना पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी वैष्णव जाति के एक व्यक्ति की पिछले दिनों मौत हो गई थी। परिवार के लोग कार से अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गए थे। कार में दो परिवारों के साथ लोग सवार थे। हरिद्वार से लौटते समय यह कार जयपुर के नजदीक सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें से चार लोग फूलियाकलां के थे। इन चारों के शव पोस्टमार्टम के बाद फूलियाकलां पहुंचे जिनका सोमवार सुबह दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में शामिल लोग बाद में कस्बे से ही गुजर रही खारी नदी पर नहाने के लिए गए जहां नहाने के दौरान सात लोग नदी में डूब गए। इस घटना से एक बार फिर कस्बे में हड़कंप मच गया। गमगीन माहौल से गुजर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। 6 लोगों को ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया, जिनमें से 3 की मौत हो गई।

 फूलियाकलां थाने के हेड कांस्टेबल नवरत्न ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालो की पहचान खेड़ा हेतम निवासी बरदी चंद 34 पुत्र द्वारका प्रसाद माली, महेंद्र 25 पुत्र रामेश्वर माली के रूप में की गई। एक लापता युवक को एसडीआरएफ टीम के द्वारा घटना के 7 घंटे बाद खेड़ा हेतम निवासी महेश शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा 40 वर्ष का शव भी खारी से बरामद किया गया। वहीं नदी से सुरक्षित निकाले गए चार लोगों में मुकेश पुरी गोस्वामी पनोतिया, विजय प्रताप पुत्र लक्ष्मण सिंह 30 निवासी सूंपा (केकड़ी), राकेश पुत्र महादेव माली निवासी खेडाहेतम व जीवराज बताये गये है जिनका शाहपुरा अस्पताल में इलाज जारी है। घटनाक्रम के 3 घंटे बाद भी बचाव दल नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने फुलिया कला के बाहर जाम लगाया। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा जसमीत संधू , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य, डीएसपी शाहपुरा ओमप्रकाश बिश्नोई, फुलिया कला


उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचा घटनास्थल पर। साथ ही भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल व शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा भी शाहपुरा अस्पताल से फूलियाकलां घटना स्तर पर पहुंचें। सांसद, विधायक व जिला कलेक्टर ने फूलियाकलां हादसे में घायल हुए 4 लोगों से शाहपुरा अस्पताल में मुलाकात की। चारों घायलों का उपचार कराने के निर्देश दिए।
सांसद दामोदर अग्रवाल व विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा- 'हादसे को सरकार गंभीरता से देते हुए सभी को हर संभव मदद दिलाने का वादा किया। घटना को लेकर पुलिस व प्रशासन है पुरी तरह से मुस्तैद'।

Related News

उत्तर प्रदेश: अहरौरा में सड़क किनारे मिला एक दिन का नवजात शिशु, पीआरवी ने पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश: बसपा कार्यकर्ता संजय सोलंकी के निधन के बाद पार्टी ने बेटी की शिक्षा का उठाया जिम्मा

उत्तर प्रदेश: एक दिन का नवजात शिशु मिला, अस्वस्थ होने के कारण चाइल्ड केयर मिर्जापुर रेफर

मध्य प्रदेश: उज्जैन में इंस्टाग्राम दोस्ती बनी किडनैपिंग का कारण युवक को 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी

उत्तर प्रदेश: महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम अमदही में अभिभावक सम्मलेन का किया गया आयोजन

मध्य प्रदेश: विवादित आरोपों पर पूर्व सुरक्षा गार्ड ने NTPC अधिकारियों व पुलिस पर लगाया चरित्र प्रमाण पत्र घोटाला जांच की मांग


Featured News