-
☰
राजस्थान: नियाज़ मोहम्मद खान सिसोदिया को CI पदोन्नति पर सुल्तान ए हिन्द मुस्लिम देशवाली समाज की ढेरों बधाई
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: अल्लाह के फजलो करम से और बुजुर्गो की दुआओं से हमारे मुस्लिम देशवाली समाज की एक पहचान बनाने वाले और पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी से और साफ सुथरी छवि निष्पक्ष बिना किसी स्वार्थ सेवा देकर पहचान रखने वाले मरहूम जनाब बशीर खान सिसोदिया
विस्तार
राजस्थान: अल्लाह के फजलो करम से और बुजुर्गो की दुआओं से हमारे मुस्लिम देशवाली समाज की एक पहचान बनाने वाले और पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी से और साफ सुथरी छवि निष्पक्ष बिना किसी स्वार्थ सेवा देकर पहचान रखने वाले मरहूम जनाब बशीर खान सिसोदिया आर आई साहब सिपाहियों का मोहल्ला परबतसर जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान के नक्शे कदम पर चलने वाले उनके शाहब जादे जवाब नियाज़ मोहम्मद। खान सिसोदिया का आज पुलिस विभाग में सी आई साहब के पद पर प्रमोशन होने पर सुल्तान ए हिन्द मुस्लिम देशवाली समाज संस्था परबतसर जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान की तरफ बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारक हो और हमारी सब की दुआएं की आने वाले समय में अल्लाह आपको तन्दरूस्ती दे और हमेशा मुस्कराते हुए रहें और खैरों बरकत अता फरमाए आमीन सुमा आमीन।
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में सड़क किनारे मिला एक दिन का नवजात शिशु, पीआरवी ने पहुंचाया अस्पताल
मध्य प्रदेश: बसपा कार्यकर्ता संजय सोलंकी के निधन के बाद पार्टी ने बेटी की शिक्षा का उठाया जिम्मा
उत्तर प्रदेश: एक दिन का नवजात शिशु मिला, अस्वस्थ होने के कारण चाइल्ड केयर मिर्जापुर रेफर
उत्तर प्रदेश: महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम अमदही में अभिभावक सम्मलेन का किया गया आयोजन