-
☰
उत्तर प्रदेश: गोदाम का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हईपुर एस आर वी एस स्कूल के समीप नगर के मोहल्ला सत्यानगंज निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के नए बने गोदाम का ताला तोड़कर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हईपुर एस आर वी एस स्कूल के समीप नगर के मोहल्ला सत्यानगंज निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के नए बने गोदाम का ताला तोड़कर बीती रात उसमें रखे लाखों के सामान चोरीकर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह ओम प्रकाश गुप्ता सोमवार की सुबह गोदाम पहुंचे तो देखा की गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर पहुंचे तो देखा कि गोदाम में रखें समान इनवर्टर, बैटरा, पैनल एवं सिलाई मशीन , मोबाइल की एसे सीरीज एवं कॉस्मेटिक सहित वायरिंग के समान तार एवं पाइप उठा ले गए। ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले निर्माण हेतु रखा तीन बोरी सीमेंट भी गायब हुआ था। घटना की सूचना 112 नंबर एवं लिखित रुप से थाने में दे दी गई,। घर के सामने खेत में गेट का ताला व सीकण टूटा हुआ मिला। अहरौरा पुलिस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में सड़क किनारे मिला एक दिन का नवजात शिशु, पीआरवी ने पहुंचाया अस्पताल
मध्य प्रदेश: बसपा कार्यकर्ता संजय सोलंकी के निधन के बाद पार्टी ने बेटी की शिक्षा का उठाया जिम्मा
उत्तर प्रदेश: एक दिन का नवजात शिशु मिला, अस्वस्थ होने के कारण चाइल्ड केयर मिर्जापुर रेफर
उत्तर प्रदेश: महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम अमदही में अभिभावक सम्मलेन का किया गया आयोजन