-
☰
उत्तर प्रदेश: महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी आयोजित, राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका याद की गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय संत महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि रविवार को अर्बन कोऑपरेटिव हाल, डीडी पुरम में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय संत महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि रविवार को अर्बन कोऑपरेटिव हाल, डीडी पुरम में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल एवं महानगर अध्यक्ष केशव सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य भिखारी प्रजापति रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश मंत्री धर्माचार्य प्रकोष्ठ डॉ. रोहितानंदन महाराज, भाजपा किसान मोर्चा आंवला जिलाध्यक्ष नीरज पटेल, प्रदेश मंत्री अशोक अग्रवाल और मंडल प्रभारी ओमपाल मौर्य शामिल रहे। मुख्य वक्ता पप्पू पहलवान ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। भिखारी प्रजापति ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ जी सनातन धर्म के पुरोधा थे। अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। राम मंदिर का निर्माण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। डॉ. रोहितानंदन महाराज ने कहा कि हिंदू समाज की एकता और अखंडता बनाए रखना ही राष्ट्रसंत को सच्चा सम्मान है। अनेक वक्ताओं ने महंत जी के आदर्शों को याद करते हुए समाज में भाईचारा और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेश पटेल एवं जिला महामंत्री पुनीत शर्मा ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन सुरेश पाल सिंह, श्यामजी माथुर और विनोद नंदवंशी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: अहरौरा में सड़क किनारे मिला एक दिन का नवजात शिशु, पीआरवी ने पहुंचाया अस्पताल
मध्य प्रदेश: बसपा कार्यकर्ता संजय सोलंकी के निधन के बाद पार्टी ने बेटी की शिक्षा का उठाया जिम्मा
उत्तर प्रदेश: एक दिन का नवजात शिशु मिला, अस्वस्थ होने के कारण चाइल्ड केयर मिर्जापुर रेफर
उत्तर प्रदेश: महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम अमदही में अभिभावक सम्मलेन का किया गया आयोजन