-
☰
उत्तर प्रदेश: महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम अमदही में अभिभावक सम्मलेन का किया गया आयोजन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रविवार को तरबगंज तहसील के अमदही स्थित महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम गोण्डा में अभिभावक सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि अ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रविवार को तरबगंज तहसील के अमदही स्थित महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम गोण्डा में अभिभावक सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि अष्टावक्र वैदिक गुरुकुलम में अध्ययनरत ब्रह्मचारियों के अभिभावक उपस्थित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के प्रबंधक अरुण सिंह एवं श्री वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्री दुःखहरण नाथ जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में अभिभावकों द्वारा अपने परिचय के साथ गुरुकुल के प्रति अपने अनुभव, सुझाव एवं अपनी समस्याओं से संबंधित विचार क्रमवार रखे गए। प्रबंधन से संबंधित आयी समस्याओं का समाधान गुरुकुल प्रबंधन द्वारा तथा अध्ययन से संबंधित समस्याओं का समाधान आचार्य श्री बृजनंदन जी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात गुरुकुल संचालक मण्डल के सचिव श्री यशवंत सिंह के अध्यक्षीय भाषण के साथ प्रथम सत्र संपन्न हुआ। द्वितीय सत्र में श्री वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ अयोध्या के निदेशक डॉ दिलीप सिंह जी ने गुरुकुल के महत्त्व को रेखांकित करते हुए बताया कि आगामी दस वर्षों में देश में गुरुकुल ही दिखाई देंगे।
अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की चिंता गुरुकुल पर छोड़ दें। यह हमारा दायित्व है। यहां पर 64 कलाओं का ज्ञान दिया जाता है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध हैं। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता कर रहे अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री आर.के.सिंह जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा गुरुकुल एक परिवार है, परिवार में शिकायतें नहीं सहयोग किया जाता है। यह बच्चे जितने आपके हैं उतने ही हमारे भी हैं। सभी बच्चे हमारे दृष्टि में समान हैं। मैकाले शिक्षा पद्धति लोगों को अलग थलग कर रही है। गुरुकुल शिक्षा पद्धति लोगों को आपस में जोड़ती है। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य जगराम सिंह, रजनीश सिंह, बबलू सिंह , सुशील सिंह ,मोहन आदि गणमान्य लोग और अभिभावक गण सम्मेलन में उपस्थित रहे।