-
☰
मध्य प्रदेश: 17 जनवरी को द्वितीय हरि बोल प्रभात फेरी का किया गया आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: 17 जनवरी को द्वितीय हरि बोल प्रभात फेरी ग्राम झांतला में निकाली जाएगी। राम फेरी को लेकर भेरुनाथ की नगरी में अपार उत्साह।
विस्तार
मध्य प्रदेश: 17 जनवरी को द्वितीय हरि बोल प्रभात फेरी ग्राम झांतला में निकाली जाएगी। राम फेरी को लेकर भेरुनाथ की नगरी में अपार उत्साह। श्री भेरुनाथ की नगरी ग्राम झांतला में लगातार दूसरी बार हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसको लेकर ग्रामवासियों में अपार उत्साह है। व प्रभात फेरी की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। प्रभात फेरी की शुरुआत पंचमुखी बालाजी नई आबादी से शुरू की जाएगी जो बस स्टैंड होती हुई मुरलीधर मंदिर चारभुजा मंदिर सुथार मोहल्ला, बालाजी मंदिर, भेरुनाथ मंदिर होती हुई निकलेगी। 17 जनवरी शनिवार को राजस्थान मध्य प्रदेश के 200 से अधिक गांव की भजन मंडलियों द्वारा ग्राम में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा प्रभात फेरी के बाद 2:00 बजे बाद मुरलीधर सराय पटेल मोहल्ले में सभी लोगों का सामुहिक भोजन प्रसादी,आयोजित की जाएंगी प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वल्पाहार व फूलों की बरसात से स्वागत किया जाएगा।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा