Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: पुणे में चिंचवड शहरी प्रकल्प योजना में निगड़ी में सभी आंगनवाड़ी सेविकाओ ने मिलकार किया कार्यक्रम 

- Photo by :

महाराष्ट्र  Published by: Nasreen Roshan Makandar , Date: 06/02/2025 11:51:46 am Share:
  • महाराष्ट्र
  • Published by: Nasreen Roshan Makandar ,
  • Date:
  • 06/02/2025 11:51:46 am
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: बुधवार 11 बजे ICDS (एकात्मिक बाल विकास योजना) की तरफ से महाराष्ट्रा पुणे जिले पिंपरी चिंचवड शहरी प्रकल्प योजना में निगड़ी में राहुल नगर खाड़े गार्डन में सभी आंगनवाड़ी सेविकाओने मिलकार ये कार्यक्रम किया एस्मे कुल ६२ आगनवाडी है। ३१ आंगनवाड़ी सेविका ३१आंगनवाड़ी सहायिका भी शामिल थी ये इस्की तय्यारी ८-१० दीन से शुरू थी ओ आज जब ये कार्यक्रम पूरा हुआ तो सभी इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शामिल हुए या तानाजी खड़े इनहोनी सभी पंडाल लगया या सहकार्य किया या दूसरे कार्यकर्ता भी शामिल हुए मा.सचिन चिखले, मा तानाजी भाऊ खाड़े, उत्तम केदळें और आगनवाड़ी सेविकाओ के डेवलपर अधिकारी सुरेश टीळे  सुपरवायझर अर्चना राईज इनकी निगरानी में ये कार्यक्रम किया गया है। 

विस्तार

महाराष्ट्र: बुधवार 11 बजे ICDS (एकात्मिक बाल विकास योजना) की तरफ से महाराष्ट्रा पुणे जिले पिंपरी चिंचवड शहरी प्रकल्प योजना में निगड़ी में राहुल नगर खाड़े गार्डन में सभी आंगनवाड़ी सेविकाओने मिलकार ये कार्यक्रम किया एस्मे कुल ६२ आगनवाडी है। ३१ आंगनवाड़ी सेविका ३१आंगनवाड़ी सहायिका भी शामिल थी ये इस्की तय्यारी ८-१० दीन से शुरू थी ओ आज जब ये कार्यक्रम पूरा हुआ तो सभी इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शामिल हुए या तानाजी खड़े इनहोनी सभी पंडाल लगया या सहकार्य किया या दूसरे कार्यकर्ता भी शामिल हुए मा.सचिन चिखले, मा तानाजी भाऊ खाड़े, उत्तम केदळें और आगनवाड़ी सेविकाओ के डेवलपर अधिकारी सुरेश टीळे  सुपरवायझर अर्चना राईज इनकी निगरानी में ये कार्यक्रम किया गया है। 

बच्चों की शारीरीक और बोधीक विकास को लेकर बाते बताई अजकल माता-पिता बच्चों पर ज्यादा दबाव डालते हैं, और बच्चों के विकास के लिए जरूरी बाते, उनके खाने में पोषक आहार कैसा होना चाहिए या बच्चों को ऑनस्क्रीन ज्यादा नहीं देना चाहिए बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी करनी चाहिए उनको खेलकूद में रुचि बढ़ानी चाहिए ऐसे बच्चों का मानसिक विकास में मदद मिलती है और बच्चे तनव से दूर रहते हैं या माता-पिता को भी घर का माहौल अच्छा रखना बच्चों के सामने झगड़ा नहीं करना चाहिए, बच्चों का कॉन्फिडेंस लेवल कम होता है उनको खाने में बाहर का स्ट्रीट फूड और जंक फूड नहीं खिलाना चाहिए, बच्चों को काफी दिक्कत होती है। 

बच्चों के साथ माता-पिता को अच्छा व्यवहार करना चाहिए या उनको अच्छे संस्कार डालना चाहिए ये बहुत से माता-पिता के साथ होते हैं जो अपने बच्चों के सामने शराब पीते हैं एस्से बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है यहीं सभी जानकारी कार्यक्रम द्वारे सभी माता-पिता को  दि गई इसी तरह वाहा बहोत सी गतिविधि  बचो के साथ की गई बच्चों या बड़ो ने मिलकर भरपुर आनन्द के साथ ईस कार्यकर्म में पूरा पूरा आनंद लिया या‌ यह जाणकारी उसी  कार्यक्रम में शामील आगनवाडी सेवीका सौ मनिषा पाटील इ‌नहोने  दी यह कार्यक्रम ४ बजे समाप्त हुआ।