Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता ही सेवा.2024 अभियान विषयक बैठक हुई सम्पन्न

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Radha Krishna , Date: 12/09/2024 12:24:37 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Radha Krishna ,
  • Date:
  • 12/09/2024 12:24:37 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता ही सेवा.2024 (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक) कार्यक्रम विषयक बैठक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागर में सम्पन्न हुई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता ही सेवा.2024 (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक) कार्यक्रम विषयक बैठक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागर में सम्पन्न हुई।

बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति, माडल बनाए जाने हेतु चयनित  गॉव में आर0आर0सी0 निर्माण की भूमि उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 2024-25 में चयनित ग्रामों में भुगतान/वित्तीय प्रगति शून्य होने के कारण ए0डी0ओ0 पंचायत कुरारा, मुस्करा, राठ, गोहाण्ड व सरीला के ए0डी0ओ0 पंचायत एवं बी0डी0ओ0 को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगली बैठक तक प्रगति में सुधार नही होने पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही संबंधित पंचायत सचिवों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा विभिन्न पैरामीटर में खराब प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ए0डी0ओ0 पंचायत कुरारा एवं खण्ड विकास अधिकारी कुरारा का वेतन रोकने के निर्देश संबंधित को दिए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता की सेवा 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता.संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर मनाये जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान, ब्लैक स्पाट की पहचान, एसएचएस 2024 पोर्टल पर मैपिंग, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ, आदि थीम आधारित कार्यक्रमों, के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  
     
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव, सहायक कोषाधिकारी कौशल मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 साधना दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, उपायुक्त स्वतः रोजगार राधवेन्द्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अरविन्द्र कुमार सिंह, समस्त बीडीओ0, ए0डी0ओ0 पंचायत जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उपस्थित रहे।