Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या का होगा आयोजन 

- Photo by : Social Media

राजस्थान  Published by: Gajendra Singh , Date: 06/03/2024 03:13:02 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Gajendra Singh ,
  • Date:
  • 06/03/2024 03:13:02 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में समस्त ग्राम वासियों की ओर से देवाधी देव महादेव मंदिर रामेश्वर महादेव तीर्थ स्थल पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर पर यह आयोजन होगा। साथ ही सभी देवालय पर भी अनेकों धार्मिक अनुष्ठान अयोजन किए जायेंगे। 

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में समस्त ग्राम वासियों की ओर से देवाधी देव महादेव मंदिर रामेश्वर महादेव तीर्थ स्थल पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर पर यह आयोजन होगा। साथ ही सभी देवालय पर भी अनेकों धार्मिक अनुष्ठान अयोजन किए जायेंगे। 

रामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है। शिव मंदिर क्षेत्र में एक आस्था का केंद्र है भक्त सच्ची श्रद्धा भाव से यहां पूजा अर्चना करते हैं। जिससे कि, हर मनोकामना उनकी पूर्ण भी होती है मुकेश जाट ने बताया कि, फतेहपुरा रामेश्वर महादेव मंदिर बहुत ही पुराना शिव मंदिर है। जहां प्रतिदिन भक्त आते हैं महाशिवरात्रि पर्व पर एक से बढ़कर एक जाने-माने कलाकार अपने प्रस्तुतियां देंगे जिसमें राजस्थान के सिंगर नरेश राव सुपरस्टार नृत्यांगना काजल मेहरा कृष्णा भीलवाड़ा उमेश बाबा डांसर रानू रतलाम साउंड सिस्टम कृष्णा साउंड गोपाल सागर एवं ऑर्गेनाइज मनीष टेलर सभी अपनी प्रस्तुति देंगे।