Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: आदर्श पीड़ित निवेशक संघ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 17/01/2026 03:17:39 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 17/01/2026 03:17:39 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: 16/01/2026,कपासन/ आदर्श पीड़ित निवेशक संघ द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री नई दिल्ली अमित शाह सहित प्रदेश के मुख्य मन्त्री भजन लाल शर्मा के नाम कपासन तहसीलदार मोहम्मद नासिर बैग मिर्जा को ज्ञापन देकर

विस्तार

राजस्थान: 16/01/2026,कपासन/ आदर्श पीड़ित निवेशक संघ द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री नई दिल्ली अमित शाह सहित प्रदेश के मुख्य मन्त्री भजन लाल शर्मा के नाम कपासन तहसीलदार मोहम्मद नासिर बैग मिर्जा को ज्ञापन देकर आदर्श क्रेडिट सोसायटी के पीड़ित निवेशकों एडवाइजरों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के जीवन एवं रोजगार बचाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में अवगत कराया की आदर्श पीड़ित निवेशक संघ द्वारा आदर्श क्रेडिट सोसायटी के पीड़ितों के बारे में हजारों ज्ञापनों प्रतिवेदनों पोस्टकार्डों के द्वारा केन्द्र सरकार राज्य सरकार सरकारी अधिकारी न्यायालयों को हम पिछले सात वर्ष से लगातार गुहार लगाते आ रहे हैं। परन्तु किसी भी स्तर पर हमें कंही से भी कोई भी राहत नहीं दिलाई जा सकी है। साथ ही संस्था के संचालकों की त्रुटियां रही या सरकारी अधिकारियों की लापरवाही रही इन सब बातों को बार बार दोहराने से भी कोई लाभ नहीं है। न्यायालय में मामले लम्बित हैं। यह कहकर आप हमारी पीड़ा की अनदेखी नहीं कर सकते है। हम आपकी प्रजा हैं।

 हमारी जीवन रक्षा करना और हमारी रोजी रोटी की समस्या को हल करने के लिए भी हम आप से ही प्रार्थना कर सकते हैं। फिर भी हम सभी पीड़ित साथीयों ने श्री सांवलिया सेठ में अर्जी ओर सामूहिक व्रत रखने का कार्यक्रम बनाया, क्योंकि हमारी आवाज अभी तक किसी भी राजनेता सरकार न्याय पालिका ने नहीं सुनी हैं। इसी से आहत होकर हम सभी ने निर्णय लिया है कि जब तक हमें हमारा भुगतान नहीं हो जाता या भुगतान हेतु कोई ठोस आश्वाशन नहीं मिलता हैं। तब तक हम सभी पीड़ित साथी सांवरिया सेठ के श्री चरणों में रहेंगे ओर हमारे पूरे परिवार की समस्त जिम्मेदारी आप सभी की होगी। इसी के साथ आशा जताई की हमें पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी पीड़ा को समझते हुए हमारी जमा पूंजी और छूटे हुए रोजगार को शीघ्र दिलाने की ओर कोई सार्थक प्रयास करेंगे। अन्यथा हमें मजबूरी वश समस्त चुनावों में मतदान का बहिष्कार अथवा नोटा करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। यह निर्णय हम देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नहीं चाहते है। इस अवसर पर रमेश चंद्र अंचलिया,कमल भंसाली,रमेश चंद्र सोमानी आदि उपस्थित रहे।

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News