-
☰
राजस्थान: कोटपूतली में भवानी कार बाजार का उद्घाटन, भीम पटेल ने व्यावसायिक और औद्योगिक प्रगति से आर्थिक विकास पर जोर दिया
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली में भवानी कार बाजार का उद्घाटन, भीम पटेल ने व्यावसायिक और औद्योगिक प्रगति से आर्थिक विकास पर जोर दियाकस्बे के पूतली कट पर गुरूवार को नवनिर्मित शोरूम भवानी कार बाजार का युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने बतौर मुख्य
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली में भवानी कार बाजार का उद्घाटन, भीम पटेल ने व्यावसायिक और औद्योगिक प्रगति से आर्थिक विकास पर जोर दियाकस्बे के पूतली कट पर गुरूवार को नवनिर्मित शोरूम भवानी कार बाजार का युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि फिता काटकर शुभारम्भ किया। पटेल ने कहा कि व्यावसायिक व औधोगिक प्रगति से ही क्षेत्र का विकास सम्भव हैं। जितने व्यापार बढ़ेगें उतनी आर्थिक प्रगति होगी एवं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेगें। शोरूम में आमजन को किफायती दरों पर गाड़ियां मिल सकेगी। विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद तारा पूतली, पूर्व पार्षद उमेश आर्य ने भी विचार व्यक्त किये। प्रो. राहुल प्रताप, हैप्पी राणा व धर्मवीर राठौड़ ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संचालकों ने बताया कि शोरूम में विभिन्न कम्पनियों की सीएनजी, पैट्रोल, डीजल व इलैक्ट्रिक कारें 50 प्रतिशत तक की छुट पर उपलब्ध होगी। 05 वर्षों के लिये कारों का निःशुल्क बीमा किया जायेगा एवं 05 वर्ष बाद गाड़ी वापस करने पर 50 प्रतिशत तक की छुट भी दी जायेगी।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा