-
☰
राजस्थान: सांजू में लोकेंद्र सिंह ढाका की स्मृति में रक्तदान शिविर, सीएमएचओ ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: सांजू कस्बे में स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह ढाका की स्मृति में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने किया।
विस्तार
राजस्थान: सांजू कस्बे में स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह ढाका की स्मृति में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने किया। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सारण भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिविर में रक्तदान करने आए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। सीएमएचओ डॉ. जुगल किशोर सैनी ने रक्तदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। युवाओं को आगे आकर नियमित रक्तदान करने की प्रेरणा दी। शिविर की व्यवस्थाओं को उन्होंने सराहनीय बताते हुए आयोजकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की प्रशंसा की। रक्तदान शिविर के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सारण के साथ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांजू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष, दवा वितरण केंद्र, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रिकॉर्ड संधारण तथा साफ-सफाई व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया गया। डॉ. सैनी ने चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए तथा समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। वहीं डॉ. आर.के. सारण ने टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।