-
☰
राजस्थान: जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों का हिसाब मांगना युवक को पड़ा महंगा
राजस्थान: जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों का हिसाब मांगना युवक को पड़ा महंगा - Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: दरअसल मामला है बार्डर क्षेत्र गांव 30 PS का जहां कांग्रेस प्रत्याशी व उसके समर्थक पहुंचे थे। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों का हिसाब मांगा तो मामला गर्मा गया और बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई।
विस्तार
राजस्थान: दरअसल मामला है बार्डर क्षेत्र गांव 30 PS का जहां कांग्रेस प्रत्याशी व उसके समर्थक पहुंचे थे। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों का हिसाब मांगा तो मामला गर्मा गया और बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। प्रत्याशी के साथ आए जनप्रतिनिधि ने अपनी बेज्जती महसूस करते हुए इस ग्रामीण युवक पर देर रात हमला कर उसके पांव तोड़ दिए, बताया जा रहा है कि युवक का श्रीगंगानगर के अस्पताल में उपचाराधीन है। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने भी अभी तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया और पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। जबकि पीड़ित घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है। हैरान वाली बात तो यह है कि, क्या इस प्रकार की राठौड़ी चुनाव के दौरान की जा रही है तो चुनाव जीतने के बाद क्या यह लोग आमजन को जीने देंगे।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक