-
☰
राजस्थान: बोरदा पंचायत के सचिव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: 13/01/2026, मरू प्रहार/भारत बुनकर/बोरदा,चितौड़गढ़, बोरदा पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वार्ड पंच गोपाल माली ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत के सचिव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
विस्तार
राजस्थान: 13/01/2026, मरू प्रहार/भारत बुनकर/बोरदा,चितौड़गढ़, बोरदा पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वार्ड पंच गोपाल माली ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत के सचिव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वार्ड पंच गोपाल माली ने बताया कि बोरदा ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है जो निम्न प्रकार है वार्ड पंचों को पंचायत की मासिक कोरम/बैठक का जो भत्ता मिलता है वह वार्ड पंचों को नहीं दिया गया। स्वयं में गोपाल माली बोरदा पंचायत के वार्ड 6 से निर्वाचित वार्ड पंच हूं मेरे द्वारा 4 महीने से करीबन 15-20 बार सचिव को अवगत करवाया और भत्ता देने की मांग की लेकिन इन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया । साथ ही मेरे द्वारा 181 पर फोन करके शिकायत दर्ज करवाई तो ग्राम सचिव ने विभाग को झुठा जवाब दिया और कहा कि भुगतान कर दिया जबकि मुझे अभी तक कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। हो सकता है या तो ग्राम सचिव ने स्वयं पैसा उठाया है मेरे वार्ड पंच भत्ते का । साथ ही जब मैंने इस शिकायत को 181 पर पुनः दर्ज कराई तो ब्लॉक विकास अधिकारी गंगरार तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ ने इस विषय पर बिना संज्ञान लिए तथा ग्राम सचिव को कार्रवाई से बचाते हुए और सचिव का पक्ष लेते हुए इन दोनों के द्वारा भी विभाग को झूठा जवाब दिया कि गोपाल माली को भुगतान कर दिया जबकि मुझे अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, अतः आपसे निवेदन है कि ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) का तुरंत बोरदा पंचायत से अन्य जगह पर स्थानांतरण करावें तथा ब्लॉक विकास अधिकारी गंगरार तथा जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें , क्योंकि यह अधिकारी जनता को राहत दिलाने की बजाय जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ हि आम जनता को विभिन्न योजनाओं का जो पैसा मिलता है वह आम जनता को समय पर नहीं तथा पंचायत में काम करने वाले कार्मिकों को ग्राम सचिव समय पर पैसा नहीं डालता है ,और टालता रहता है, इनको पंचायत के चक्कर कटवाता है, तथा उनको मजबूर तथा परेशान करता है। साथ ही पंचायत कार्यालय पर ग्राम सचिव के आने का जाने का कोई समय नहीं है, उसके मन के हिसाब से कभी - कभी तो पंचायत कार्यालय पर आता ही नहीं है और उसकी हाजिरी चलती रहती है।लोगों की समस्या पर उसका कोई ध्यान नहीं है कोई भी आमजन समस्या लेकर आता है तो उस पर ध्यान नहीं देता है और उसको टालता रहता है तथा लोगों को बार-बार पंचायत के चक्कर कटवाता है। जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं को फायदा नहीं देता है और अपने हिसाब से योजनाओं को वितरित करता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए वार्ड पंच गोपाल माली ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर निवेदन किया कि बोरदा की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और सचिव का स्थानांतरण किये जाने की मांग की।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा