-
☰
राजस्थान: हरियाढाणा पीएससी में दिव्यांग जन शिविर का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: स्थानीय ग्राम हरियाढाणा में राज्य सरकार के आदेश अनुसार विशेष योग्यजन दिव्यांग जनों को आवश्यकता और पात्रता के अनुसार कृत्रिम एवं सहायता के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरियाढाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: स्थानीय ग्राम हरियाढाणा में राज्य सरकार के आदेश अनुसार विशेष योग्यजन दिव्यांग जनों को आवश्यकता और पात्रता के अनुसार कृत्रिम एवं सहायता के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियां के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरियाढाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। अधिक सुविधा एवं सफलता प्रदान करने के लिए दिव्यांगजनों को आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार कृत्रिम एवं सहायता के लिए जिले के विभिन्न पंचायत समितियां के अंतर्गत दिव्यांगजन शिविर का आयोजन डॉ रविंद्र चौहान के सानिध्य में किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम सुनील कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत हरियाढाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 दिव्यांगजनो का पंजीयन कर विशेष योग्यजन दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण किया गया। जिसमें व्हीलचेयर का एक, ट्राई साइकिल के 6, इलेक्ट्रिक चेयर के 12 एवं ब्लाइंड स्टिक का एक दिव्यांगजन को आवश्यकता के अनुसार अनुमान के हिसाब से चयनित कर सूची बनाई गई। इस अवसर पर डॉ रविंद्र चौहान एवं सामाजिक न्यायआधिकारीता विभाग के हनुमान मेघवाल ,स्वास्थ्य विभाग के एएनएम सुनील कुमारी, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता अशोक, लैब टेक्नीशियन महेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा साथिनो एवं कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति में दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांग जनों को सहायता पहुंचाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। जो सरकार का एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम एवं सफल प्रयास है।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल