Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: खींसवर ब्लॉक की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के निर्देश

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 22/01/2026 10:43:27 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 22/01/2026 10:43:27 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को खींवसर ब्लॉक की स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तर पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं

विस्तार

राजस्थान: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को खींवसर ब्लॉक की स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तर पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर उन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। डॉ. सैनी ने आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान तथा संपूर्ण टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों को समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में टीमवर्क के साथ हेल्थ इंडिकेटर्स में निरंतर सुधार किया जाए।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीफल मीणा ने हेल्थ इंडिकेटर्स से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि ब्लॉक में सभी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा लक्ष्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर बलगम जांच सुनिश्चित की जाए, टीबी रोगियों का समय पर उपचार हो तथा निक्षय पोर्टल पर सभी मरीजों का डाटा अद्यतन रखा जाए। साथ ही निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डाटा रिपोर्टिंग, मॉनिटरिंग एवं फील्ड स्टाफ के समन्वय से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। बैठक में एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी  सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।