Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर पुलिस का ऑपरेशन नीलकंठ ग्राम खजवाना से 11.02 ग्राम एमडीएमए सहित आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 15/01/2026 12:39:54 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 15/01/2026 12:39:54 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एंव श्री हरिराम जाखड आर. पी. एस. वृताधिकारी वृत

विस्तार

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एंव श्री हरिराम जाखड आर. पी. एस. वृताधिकारी वृत मुण्डवा के निकटतम सुपरविजन में "ऑपरेशन नीलकंठ " के तहत श्री हबीब खांन नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचेरा मय टीम मय डीएसटी टीम नागौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ ग्राम खजवाना से आरोपी रामप्रसाद पुत्र गुमानराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खजवाना के कब्जे से कुल 

11.02 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम. डी. एम. ए. जब्त कर आरोपी रामप्रसाद को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 11.01.2026 को जिला स्पेशल टीम नागौर व हबीब खांन पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचेरा मय जाप्ता की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुवे ग्राम खजवाना में आरोपी रामप्रसाद पुत्र गुमानराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खजवाना पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजन 11.02 ग्राम जब्त की गई। मुलजिम रामप्रसाद को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News