-
☰
राजस्थान: पीएम-कुसुम योजना से ग्रामीण किसानों को हुई दिन में बिजली उपलब्ध
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत राज्य में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों ने प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार किया है।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत राज्य में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों ने प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार किया है। राजस्थान को ऊर्जा उत्पादन में सरप्लस राज्य बनाने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन को साकार करने में इस योजना का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने यह बात बुधवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड स्थित भूपसेड़ा गांव में कुसुम योजना के अन्तर्गत स्थापित सौर ऊर्जा संयत्रों के अवलोकन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कुसुम योजना का लाभ उठाकर अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी बन रहे हैं। इनसे उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग किसानों को दिन में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में हो रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार की यह योजना राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में ग्रामीण विकास को मजबूती प्रदान कर रही है। घटक-ए और घटक-सी के अंतर्गत किसान या तो स्वयं सौर संयंत्र स्थापित कर रहे हैं या अपनी अनुपयोगी भूमि लीज पर देकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विकेंद्रित सौर ऊर्जा परियोजनाओं को मिल रही गति ग्रीन एनर्जी क्रांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं, जो आने वाले समय में ग्राम सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि कुसुम कंपोनेंट-ए में राजस्थान देश में प्रथम और कंपोनेंट-सी में द्वितीय स्थान पर है। उन्होंने कहा कि भूपसेड़ा में प्रगतिशील किसान बलवीर सिंह मोगर ने सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया और उनसे प्रेरित होकर इस क्षेत्र के कई किसान योजना से जुड़कर ऊर्जा दाता भी बन चुके हैं। यह इस योजना को जमीनी स्तर पर मिल रही अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है। राजस्थान डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2800 मेगावाट क्षमता की 1274 परियोजनायें स्थापित की जा चुकी हैं। इन परियोजनाओं के कारण सुलभ हो रही ऊर्जा से लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में बदलाव आया है। निर्बाध बिजली मिलने से गांवों में छोटे-छोटे व्यवसाय पनप गये हैं। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलने लगा है। विद्युत वितरण निगमों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध हो रही है। प्रदेश में 01 लाख 75 हजार से अधिक किसानों को दिन में बिजली दे पाना संभव हुआ है। गौरतलब है कि भूपसेड़ा में 5-5 हैक्टेयर क्षेत्र में बने दोनों प्लांट्स से कल्याण नगर और बालावास जीएसएस से जुड़े फीडरों पर क्षेत्रवासियों को भरपूर बिजली मिल रही है। साथ ही बानसूर क्षेत्र में करीब 10 प्लांट स्थापित हो चुके हैं। जिनसे करीब 04 हजार किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति कर लाभान्वित किया जा रहा है। कल्याण नगर में 310 एवं बालावास में 362 कृषि उपभोक्ताओं को दिन में विद्युत आपूर्ति कर लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने इस दौरान ग्रामीणों से भी बातचीत की। देवकरण, अमीचन्द व विशंभर आदि किसानों ने बताया कि दिन में सिंचाई के लिये बिजली मिलने से अब सर्दी में रात को जागना नहीं पड़ता एवं घर-परिवार को अधिक समय दे पाते हैं। तेल मिल चलाने वाले नरेश, आटा चक्की लगाने वाले शेरसिंह ने बताया कि इन प्लांटों के कारण बिजली जाना लगभग बंद हो गई है। जिसका फायदा उन्हें अपने व्यवसाय में हो रहा है। अब अधिक उत्पादन कर पाते हैं, आमदनी बेहतर हो गई है। सौर संयंत्रों से जुड़े फीडरों में वरीयता खत्म होने के कारण तत्काल कृषि कनेक्शन प्राप्त करने वाले किसान अभय सिंह व राधेश्याम ने बताया कि यदि यह योजना नहीं होती तो उन्हें कृषि कनेक्शन के लिये अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता। अब मांग पत्र जमा करते ही उन्हें तत्काल कनेक्शन मिल गया। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि जिले में कुसुम योजना के अन्तर्गत कुल 21 प्लांट स्थापित किये गये हैं। करीब 49 मेगावाट क्षमता के इन प्लांटों से प्रतिमाह लगभग 61 लाख यूनिट का उत्पादन हो रहा है। इस दौरान ग्रामीण किसानों ने मुख्य सचिव का स्वागत अभिवादन किया एवं पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार गजेन्द्र राठौड़ सहित अधिकारी, किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे। जिला भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कोटपूतली का निरीक्षण कर जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस दौरान सीएमडी आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई, एडीएम ओमप्रकाश सहारण भी मौजूद रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा